Jharkhand में प्रमंडल ( Division) कितने है ?
Jharkhand मे कितने pramandal है, यह जानने से पहले हमे यह जान लेना आवश्यक है कि प्रमंडल ( Division) क्या होता है ? प्रमंडल, District का एक समूह होता है जो 2 या 2 से अधिक जिलों (District) से मिलकर बनाया जाता है ।
Jharkhand State में वर्तमान में कुल 5 प्रमंडल (Division) हैं जिनके नाम निम्नलिखित है।
- 1.दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल (South Chotanagpur Pramandal)
- 2. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल (North Chotanagpur Pramandal)
- 3.पलामू प्रमंडल ( Palamu Paramandal)
- 4.संथाल परगना प्रमंडल (Santhal Pramandal)
- 5. कोल्हा प्रमंडल (Kolhaan Pramandal)
इनके अंतर्गत Jharkhand State के कुल 24 District आते हैं । इसलिए चलिये अब जानते Jharkhand के किस प्रमंडल के अंतर्गत कितने और कौन-कौन से District आते हैं ।
List of Jharkhand States Pramandal ( Jharkhand Division)
- 1. Palamu Paramandal- Garhwa, Palamu, Latehar
- 2. North Chotanagpur Pramandal- Chatra, Hazaribag, Giridih, Koderma, Dhanbad, Bokaro, Ramgarh
- 3. South Pramandal- Ranchi, Lohardaga, Gumla, Simdega, Khunti
- 4. Kolhaan Pramandal- West Singhbhum, Saraikela Kharsawan, East Singhbhum
- 5. Santhal Pargana Pramandal- Deoghar, Jamtara, Dumka, Godda, Pakur, Sahebganj
इन सभी प्रमंडलों (division) में से छेत्रफल की दृष्टि से South Chotanagpur Pramandal सबसे बड़ा और सबसे छोटा प्रमंडल Palamu paramandal है ।
किस प्रमंडल (Division) के अंतर्गत कितने District आते हैं यह जानने के बाद अब हम जानते हैं कि Jharkhand State के District में से सबसे साक्षर जिला कौन सा है । झारखंड का सबसे साक्षर जिला Ranchi है जिसमे साक्षरता दर (Ranchi Dist. literacy rate) 87.68 %(जनगणना 2011) है
0 Comments