Chapter 1 : Introduction of Accounting लेखांकन का परिचय MCQ Question

My Dear Students, आज Accountancy Class 11th (I.Com 1St Year) Chapter 1 का Introduction of Accounting ( लेखांकन का परिचय ) से MCQ Questions देखेंगे, जहा से आप अपने तैयारी को परख सकते है और प्रैक्टिस कर अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते है.
 

Chapter 1 : Introduction of Accounting लेखांकन का परिचय MCQ Question

 
Satete, Whether the following Statements are True or False : (निम्न कथन सत्य है या असत्य)
 
1. पुस्तपालन और लेखांकन दोनो समानार्थी है. Book keeping and accountancy are synonymous items.
 
Ans.

असत्य False


2. लेखांकन को व्यावसाय की भाषा कहा जाता है. Accounting is referred to as the language of the business. 
Ans.

सत्य True


3. लेखांकन केवल व्यावसायिक संस्थाओं के लिए उपयोगी है. Accounting is useful only for business under takings. 
Ans.

असत्य False


4. लेखांकन व्यावसाय के केवल उन लेन देनों का लेखा करता है जिन्हें मुद्रा के संबंध में वयक्त किया जा सके. Accounting records only those transactions which can be expressed in term of money. 
Ans.

सत्य True


5. लेखांकन केवल विज्ञान है, कला नही. Accounting is only a science, not an Arts. 
Ans.

असत्य False


6. वित्तीय लेखांकन में मुख्य रूप से संस्था के बाह्य पक्षों की जानकारी प्रदान करने के उद्देश से वित्तीय विवरण तैयार किये जाते है. In financial accounting, financial statements are prepared primarily to give information to outsiders. 
Ans.

सत्य True


7. लागत लेखांकन वित्तीय आंकड़ों से निष्कर्ष निकालने में सहायता प्रदान करता है. Cost accounting helps in interpreting the financial Data. 
Ans.

असत्य False


8. प्रबंध लेखांकन प्रबंधकों को उनके प्रबंधकीय कार्यों को पूरा करने में सहायता होता है. Management accounting helps the managers in performing their managerial functions. 
Ans.

सत्य True


9. पुस्तपालन की दोहरा लेखा प्रणाली का अविष्कार पिकिल्स ने किया था. Double Entry system of book keeping was invented by Pickles. 
Ans.

असत्य False


10. लूकास पेसियोली को बहीखाता का पिता (जन्म दाता) कहा जाता है। Lucas Pacioli is said to be the father of Book keeping. 
Ans.

सत्य True


11. लाभ से पूंजी में वृद्धि होती है हानि से कामि होती है. Capital is increased by profit and decreased by losses.
Ans.

सत्य True


12. आहरण पूंजी को घटाता (कम करता) है. Drawing reduce the capital. 
Ans.

सत्य True


13. एक बाह्य घटना जिससे दो संस्थाओं के बीच किसी मूल्य का हस्तांतरण या विनिमय होता है, लेन देन कहलाता है. An external event which involves the transfer or exchange of something of value between two entities is called transaction. 
Ans.

सत्य True


14. बाहरी लोगो को देय राशि पूंजी कहा जाता है. Amount owed to outsiders is called capital. 
Ans.

असत्य False


15. एक लेन देन जो पूंजी बढ़ाता है, आय कहलाता है. A transaction which increases the capital is called income. 
Ans.

सत्य True


 

Indicate Correct answer by choosing one of the alternative given below: निम्नलिखित विकल्पों में से एक का चुनाव कर सही उत्तर बताइए:

 
1. Who invented the double entry system of book-keeping ? पुस्तपालन की दोहरा लेखा प्रणाली का अविष्कार किसने किया ? 
 (A) William Pickles विलियम पिकिल्स 
 (B) Lucas Pacioli लुकास पेसियोली 
 (C) J. R. Batliboi जे आर बटलीबॉय 
 (D) Karl Marx कार्ल मार्क्स
Answer:   

(B) Lucas Pacioli लुकास पेसियोली


2. When the first book on Book-keeping and Accountancy was published? पुस्तपालन एवं लेखाकर्म की प्रथम पुस्तक कब प्रकाशित हुई थी ? 
 (A) 1494 
 (B) 1496 
 (C) 1498 
 (D) 1594
Answer:    

(A) 1494


3. Accounting is : लेखांकन है : 
(A) An Arts कला 
(B) A science विज्ञान 
(C) An Arts and Science both कला एव विज्ञान दोनों 
(D) None of these इनमे से कोई नहीं 
Answer:    

(C) An Arts and Science both कला एव विज्ञान दोनों


4. Book-keeping means : पुस्तपलन का अर्थ है : 
(A) To keep the books पुस्तकों को रखना 
(B) To keep the books in office पुस्तकों का कार्यालय में रखना 
(C) To maintain business transactions in books व्यापारिक सौदों का हिसाब पुस्तकों में रखना 
(D) None of the above उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer:   

(C) To maintain business transactions in books व्यापारिक सौदों का हिसाब पुस्तकों में रखना

5. Which is the last step of Accounting as a process of information? सूचना की प्रक्रिया के रुप में लेखांकन का अंतिम चरण क्या है ? 
(A) Recording of data in the books of accounts लेखा पुस्तकों में डाटा का अभिलेखन 
(B) Prepration of summaries in the form of financial statements वित्तीय विवरण के रूप में सारंश तैयार करना
(C) Communication os information सूचना का सम्प्रेषण (D) Analysis and interpretation of information सूचना का विश्लेषण एवं निर्वचन (व्याख्या)
Answer:    

(C) Communication os information सूचना का सम्प्रेषण


6. Which of the qualitative characteristics of Accounting information is reflected when accounting information is clearly presented? जब लेखांकन सूचनाओं को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया जाता है, तब लेखांकन सूचना की कौन सी गुणात्मक विशेषता प्रतिबिम्बित होती है?
(A) Underetandability बोधगम्यता
(B) Comparability तुलनीयता
(C) Reliability विश्वसनीयता
(D) Relevance प्रासंगिकता
Answer:    

(A) Underetandability बोधगम्यता


7. Who is not user of Accounting information? लेखांकन सूचनाओं का उपयोगकर्ता कौन नहीं है ?
(A) Owners स्वामी
(B) Management प्रबंधक
(C) Investors निवेशक
(D) Minors अव्यस्क
Answer:    

(D) Minors अव्यस्क


8. Users of Accounting information include : लेखांकन सूचना के उपयोगकर्ता है : 
(A) Creditors लेनदार
(B) Lenders उधार देने वाले
(C) Customers ग्राहक
(D) All of these ये सभी
Answer:   

(D) All of these ये सभी


9. At the end of financial year after sale of goods worth Rs 2,00,000 there was closing stock of Rs 10,000. This is : Rs 2,00,000 मूल्य के माल के विक्रय के बाद वित्तीय वर्ष के अन्त में अंतिम रहतिया का शेष RS 10,000 था. यह एक ....... है.
(A) An event एक घटना
(B) A transaction एक लेन देन
(C) A transaction as well as an event एक लेन देन के साथ साथ एक घटना
(D) Neither a transaction nor an event न एक लेन देन न एक घटना
Answer:   

(A) An event एक घटना


Post a Comment

0 Comments

thecommerceworld YouTube Channel