JAC BOARD COMMERCE MODLE QUESTION PAPER 2023: ACCOUNT MCQ SOLUTION

झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् राँची, झारखण्ड

मॉडल प्रश्न पत्र (Model Question Paper 2023)

JAC Board Class 9th (Matric) Registration Date 2021 & 9th Exam Form 2020:


Time-1.30 Hrs, Full Marks- 40, Q-Type-MCQ, Subject- Accountancy


सामान्य निर्देश:-

  • • कुल 40 प्रश्न हैं।
  • • सभी प्रश्नों के उत्तर अनिवार्य हैं।•
  •  प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है।•
  •  प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं। सही विकल्प का चयन कीजिये। गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटे जाएंगे।

JAC BOARD COMMERCE MODLE QUESTION PAPER 2023: ACCOUNT MCQ SOLUTION 


निम्न प्रश्नों के उत्तर दें (Answer the following questions) 


1. निम्न में से कौन लाभ न कमाने वाली संस्था नहीं है (which of the following is not a Not for Profit organisation)

(a) महाविद्यालय (college) 

(b) खेलकूद क्लब (sports club)

(c) मारुती उद्योग (Maruti Udyog) 

(d) हॉस्पीटल (Hospital)

(c) मारुती उद्योग (Maruti Udyog) 


2. झारखण्ड अधिविद्य परिषद् है (Jharkhand Academic Council is)

(a) व्यापारिक संस्था (Trading Organisation) 

(b) गैर व्यापारिक संस्था (Non trading organisation)

(c) दोनो (Both )

(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)

(b) गैर व्यापारिक संस्था (Non trading organisation)


3. साझेदारी समझौता हो सकता है (Partnreship agreement can be)

(a) मौखिक (oral)

(b) लिखित (written)

(c) मौखिक या लिखित (oral or written) 

(d) इनमें से कोई नहीं (None of there)

(c) मौखिक या लिखित (oral or written)


4. एक सामान्य साझेदारी में साझेदारों की संख्या अधिकतम हो सकती है (In an ordinary partnership minimum number of Partners can be)

(a) 10

(b) 20

(c) 50

(d) 30

(c) 50


5. ख्यति है (Goodwill is):

(a) मूर्त सम्पत्ति ( A Tangible Assets)

(b) अचल सम्पत्ति (An Intangible Assets) 

(c) चालू सम्पति ( A current Assets)

(d) इनमें से कोई नहीं (Non of these )

(b) अमूर्त सम्पत्ति (An Intangible Assets) 


Note: Questions में किसी तरह की गलती में English को अंतिम रुप से स्वीकार किया जाता है और Intangible Assets को हिंदी में अचल सम्पत्ति कहा गया है जो की गलत है। Intengible Assets को अमूर्त सम्पत्ति कहते जो की सही Answer है।


6. पिछले तीन वर्षों के लाभ थे ₹6000, ₹13000 तथा ₹8000/ ख्याती मूल्य औसत लाभ के 2 वर्षो का के क्रय पर होगा :

(Profits of Last three year wene Rs.6000, Rs. 13000 and Rs.8000. The value of goodwill at 2 years Purchase of average profit will be:)

(a) ₹81000

(b) ₹27000

(c) ₹9000

(d) ₹18000

(d) ₹18000


7. फर्म के लिए आहरण पर व्याज है।

for the firm, Interest on Drawings is

(a) व्यय ( Expenses ) 

(b) हानि (losses )

(c) आय (income)

(d) इनमें से कोई नहीं (None of these ) 

(c) आय (income)


8. x और y 2:3 के अनुपात में लाभ बाँटते हैं- भविष्य में उन्होंने समान अनुपात में, लाभ बाटना तय किया है कौन साझेदार किस अनुपात में त्याग करेगा। X and Y Shares Profit in the ratio of 2:3 Now they decided to share profits equally in which partner will sacrifice and in which ratio? 

(A) 'x' sacrifice (त्याग) 1/10

(b) Y Sacrifice (त्याग) 1/5

(c) Y sacrifice (लोग) 1/10

(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)

(c) Y sacrifice (लोग) 1/10


9. लाभ प्राप्ति अनुपात की गणना की जाती (Gaining ratio is calculated)

(a) एक नए साझेदार के प्रवेश के समय (At the admission of a new partner) 

(b) किसी साझेदार के अवकाश पर करने 

( At the time of retirement of a partner) 

(c) साझेदारी फर्म के विघटित होने पर (On the dissolution of a partrarship firms)

(d) इनमें से कोई नहीं (None of those )

(b) किसी साझेदार के अवकाश पर करने 

( At the time of retirement of a partner) 


10. अ तथा व साझेदार है जो 5:4 के अनुपात में लाभ बाँटते हैं। वे स को 1/5 हिस्सा के लिए साझेदार बनाते हैं। अ तथा ब का त्याग अनुपात बताए A and B are partners sharing profits in the ratio of 5:4. They admit c for 1/5

Share of profit. what will be the sacrificing ratio of A and B. 

(a) 4:5 

(b) 5:4

(c) 1:1

(d) 3:2

(b) 5:4


11. नये साझेदार के प्रवेश पर (on the admission of a Partner )

(a) पुराने फार्म का समापन होता है (old firm dissolved)

(b) पुराने साझेदारी का समापन होता है (old Partnarship dissolved)

(c) फर्म और साझेदारी दोनों का समापन होता है

(Both old Partnership and firm are dissolved) 

(d) न ही फर्म और न ही साझेदारी का समापन होगा (Neither firm nor Partnership dissolved) 

(d) न ही फर्म और न ही साझेदारी का समापन होगा (Neither firm nor Partnership dissolved) 



12. A, B और C 5:3:2 के अनुपात में लाभ बाँटते हुए साझेदार हैं A अवकाश ग्रहण करता है। प्राप्ति अनुपात ज्ञात कीजिए। A, B and C are partners with profit sharing ratio as 5:3:2, A retires. Find the gaining ratio.

(a) 3:2

(b) 5:3

(c) 5:2

(d) 3:5

(a) 3:2


13. R, S तथा T का पुराना लाभ- विभाजन 2:2:1 है S की सेवानिवृत्ति के बाद उनका लाभ- विभाजन अनुपात 3:2 है। अधिलाभ अनुपात है,

(The old profit-sharing ratio among R, S and T ware 2: 2:1. The new Proit Sharing ratio after S retirement is 3:2, The gaining ratio is)

(a) 3:2

(b) 2:1

(c) 1:1

(d) 2:3

(c) 1:1


14. किसी साझेदार के अवकाश ग्रहण पर ख्याति का लेखांकन किस प्रकार किया जाता है ?

How is goodwill recorded at the time of retirement of a partner?

(a) Remaining Partner's Capital A/C ---Dr

           To Retiring Partner's capital A/C 

(b) All partner's capital A/c - -

            To: Gaining partner's capital A/c

(c) Gaining Partner's Capital A/c - Dr

            To Retiring Partner's Capital A/c

(d) उपरोक्त कोई नहीं (Non of these )

(a) Remaining Partner's Capital A/C ---Dr

          To Retiring Partner's capital A/C 


15. लाभ प्राप्ति अनुपात की गणना किस प्रकार की जाती है ? How is Gaining Ratio Calculated?

(a) Old Ratio - New Ratio (पुराना अनुपात नया अनुपात)

(b) New Ratio - old Ratio (नया अनुपात पुराना अनुपात)

(c) New Ratio -  Sacrificing radio (नया अनुपात त्याग अनुपात) 

(d) None of these (इनमें से कोई नहीं)

(b) New Ratio - old Ratio (नया अनुपात - पुराना अनुपात)


16. साझेदार की मृत्यु पर अंतिम भुगतान होता है (On the death of a partner in a firm final payment are made through)

(a) पूँजी खाते से (capital A/c )

(b) निष्पादक खाते से (Executor's A/c )

(c) चालू खाते से (Current Ac

(d) ऋण खाते से (Loan A/c )

(b) निष्पादक खाते से (Executor's A/c )


17. पुनर्मूल्यांकन खाता किस समय तैयार किया जाता है (Revaluation Account is prepared at the time of)

(a) नए साझेदार के प्रवेश (Admission of a partner)

(b) किसी साझेदार के अवकाश ग्रहण (Retirement of a partner)

(c) किसी साझेदार की मृत्यु (Death of a partner) 

(d) इनमें से सभी (All of these ) 

(d) इनमें से सभी (All of these ) 


18. कम्पनी के आर्थिक चिट्ठे के सम्पति पक्ष में चालू सम्पत्ति में शामिल है

current Assets of the Assets side of the Balance-sheet of a company includes)

(a) विविध देनदार (Sundry Debtors)

(b) हाथ में रोकड़ (Cash in hand)

(c) स्टॉक (stock)

(d) येसभी (All of these)

(d) येसभी (All of these)


19 आदर्श तरल अनुपात है (The ideal liquid Ratio is)

(a) 2:1

(b) 1:1

(c) 5:2

(d) 1:2

(b) 1:1


20. इन्वेण्टरी आवर्त अनुपात का सूत्र :

Formula of Inventory turnover ratio is: 

(a) cost of Revenue from operation /

Average Inventory

(b) Current Assets / Current liabilities

(c) औसत स्टॉक Average inventory / बेचे गए माल की लागत Cost of Revenue from operations

(d) चालू दायित्व current liabilities / चालू सम्पत्ति Current Assets

(a) cost of Revenue from operation /

Average Inventory


21. कम्पनी होती है A company is.

(A) अवैधानिक व्यक्ति (An illegal person)

(B) कृत्रिम अवैधानिक व्यक्ति 

(An Artificial ilegal person)

(C) कृत्रिम वैधानिक व्यक्ति (An Artificial legal person)

(D) विशेष व्यक्ति (A special person)

(C) कृत्रिम वैधानिक व्यक्ति (An Artificial legal person)



22. निजी कम्पनी के अधिकतम सदस्यों की संख्या कहाँ तक सीमित है

(The maximum number of members in of private company is Limited to..). 

(A) 20

(B) 70

(C) 50

(D) 200

(D) 200


23. अंशधारियों को प्राप्त होता है

(Shareholders ge............................ 

(A) ब्याज (Interest)

(B) लाभांश (Dividend)

(C) कमीशन (Commission)

(D) लाभ (poofit)

(B) लाभांश (Dividend)


24. पूँजी का वह भाग जो केवल कम्पनी के समापन पर ही मांगा जा सकता है, कहलाती है.. (The portion of the capital which can be on the winding-up of the company Called-up ...)

(A) अधिकृत पूँजी (Authorised capital)

(B) निर्गमित पूँजी (Issued capital)

(C) न माँगी हुई पूँजी (Uncalled capital)

(D) सचित पूँजी (Reserve capital)

(D) सचित पूँजी (Reserve capital)


25. एक कम्पनी अपने अंशों को प्रीमियम पर भारतीय कम्पनी अधिनियम, 2013 की किस धारा के अन्तर्गत अन्तर्गत जारी कर सकती है। (A company can issue its shares at a Premium under which of the following section of the of the Indian Companies Act 2013) 

(A) 77

(B) 78

(C) 52

(D) 53

(C) 52


26. अंश आवेदन खाता है (Share Application A/c is

(A) व्यक्तिगत खाता (Personal A/c )

(B) वास्तविक खाता (Real A/c )

(C) नाममात्र खाता (Nominal A/c )

(D) इनमें से कोई नहीं (None of the above)

(A) व्यक्तिगत खाता (Personal A/c )


27. अधिकार अंश निर्गमित किये जाते है।

(Right shares issued to............)

(A) प्रर्वतको को (Promoters

(B) ऋणपत्रधारियों को (Debenture holders )

(C) विद्यमान अंशधारियों को (Existing shareholders

(D) सभी को (All of the above)

(C) विद्यमान अंशधारियों को (Existing shareholders


28. अंश हरण खाते के शेष को हस्तांतरित किया जाता है (Balance of share forfeiture A/c Transfared to........... )

(A) लाभ-हानि खाता (Poofit and Loss A/C )

(B) पूँजी संचय खाता (capital reserve A/c)

(C) सामान्य संचय खाता (General reserve Ale)

(D) इनमें से कोई नहीं (None of these)

(B) पूँजी संचय खाता (capital reserve A/c)


29. ऋण-पत्र धारी होते हैं- (Debenture holders are the..

(A) कम्पनी के ग्राहक (Customers of the company)

(B) कम्पनी के मालिक (owners of the company)

(c) कम्पनी के लेनदार (creditors of the company)

(D) इनमें से कोई नहीं (None of these )

(c) कम्पनी के लेनदार (creditors of the company)


30. ऋणपत्रों पर ब्याज की दर होती है।

(Rate of interest on debentures is at ..........)

(A) 12% वार्षिक ( 12%pa)

(B) 20% वार्षिक (20% pa )

(C) निश्चित दर (Fixed Rate)

(D) 15% वार्षिक ( 15% pa)

(C) निश्चित दर (Fixed Rate)


31. ऋणपत्रों को शीर्षक के अन्तर्गत दिखाया जाता है

(Debentures are exhibited under the heading)

(A) अंश पूँजी (Share capital)

(B) संचय (Reserve )

(C) दीर्घकालीन ऋण... (Long-term Borrowings)

(D) इनमें से कोई नहीं (None of these

(C) दीर्घकालीन ऋण... (Long-term Borrowings)


32. अपने ऋण-पत्रों के रद्द करने पर हुए लाभ का अन्तरण होगा

(profit on cancellation of own debentures is transferred to)

(A) लाभ-हानि विवरण में (Statement of Profit & Loss) 

(B) लाभ-हानि आधिक्य विवरण में (Surplus in statement of P/L)

(c) सामान्य संचय खाता में (General reserve A/C)

(D) पूँजी संचय खाते में (Capital reserve A/C)

(D) पूँजी संचय खाते में (Capital reserve A/C)


33. एक कम्पनी के पास 2020 एवं 2021 में व्यापारिक प्राप्ताएँ क्रमश: ₹ 100,000 व₹ 80,000 थे। किस प्रतिशत की दर से इसमें परिवर्तन हुआ है ? (A company had Trade Receivable worth ₹ 100000 in 2020 ₹ 280,000 in 2021. By what percentage (%) it has changed ? ) 

(A) 20%

(B) 25%

(C) 40%

(D) 50%

(A) 20%


34. समान आकार के आय विवरण में शुद्ध विक्रय की राशि को किसके बराबर माना जाता है (In a Common Size statement, the amount of net sales assumed to be equal

(A) 1

(B) 10

(C) 100

(D) 1,000

(C) 100


35. ऋणपत्र धारियों को मिलता है

(Debenture holder receives...........)

(A) लाभांश (Dividable)

(B) ब्याज (Interest)

(C) बोनस Bonus) 

(D) लाभांश और ब्याज दोनो (Both Dividend and Interest)

(B) ब्याज (Interest)


36. लाभ व हानि विवरण को .......... भी कहते हैं

(Profit and Loss Statement is also called................)

(A) आर्थिक चिट्ठा (Balance sheet) 

(B) आय विवरण (Income statement )

(C) परिचालन लाभ (operating Profit)

(D) विनियोग (investment)

(B) आय विवरण (Income statement )


37. इन्वेण्टरी में परिवर्तन ? (Changes in inventory = ?)

(A) प्रारंभिक स्टॉक - अंतिम स्टॉक Opening stock-closing stock.

(B) विक्रय विक्रय वापसी

 Sales Sales return.

(C) क्रय क्रय वापसी -

Purchase Purchase return

(D) विक्रय की लागत - सकल लाभ

Cost of goods sold - Gross profit

(A) प्रारंभिक स्टॉक - अंतिम स्टॉक Opening stock-closing stock.


38. रोकड़ प्रवाह विवरण संबंधित है।

(Cash Flow Statement is related to) 

(A) AS-3 से

(B) AS 6 से

(C) AS - 9 से

(D) AS - 12 से

(A) AS-3 से


39. निम्न में से कौन एक गैर- रोकड़ मद नहीं है :

(which one of the following is not a non-cash item) 

(A) नकद विक्रय (Cash Sales)

(B) हास (Depreciation)

(C) ख्याति का अपलेखन (Goodwill written off) 

(D) अप्राप्य ऋणों का प्रावधान (Provision for Bad debts ) 

(A) नकद विक्रय (Cash Sales)


40. रोकड़ प्रवाह विवरण तैयार करते समय 'लाभांश का भुगतान किस प्रकार की क्रिया के अंतर्गत आयेगा ?

(Payment of Dividend will come under what type of activity while Cash Flow statement? )

(A) परिचालन क्रिया (operating Activities) 

(B) वित्तीय क्रिया (financing Activities)

(c) विनियोग क्रिया (Investing Activities)

(D) उपर्युक्त में कोई नहीं (None of the above)

(B) वित्तीय क्रिया (financing Activities)

Post a Comment

0 Comments

thecommerceworld YouTube Channel